थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत बहुप्रतीक्षित कलपट्टा-ग्वीला मोटर सड़क का सर्वे कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की है कि अब जल्द ही इस मोटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
मोटर सड़क से करीब 3 से 5 किमी की दूरी पर स्थित कैल ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्वीला के ग्रामीण पिछले एक दशक से अधिक समय से देवाल-सुयालकोट मोटर सड़क के किमी 3 कलपट्टा से ग्वीला तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग करते आ रहे थे।
पिछले माह की 20 जुलाई को सरकार ने 3 किमी ग्वीला गांव तक मोटर सड़क की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। यहां लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि रविवार से कनिष्ठ अभियंता मनवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में विभाग ने मोटर सड़क का सर्वे का कार्य शुरू कर दिया हैं।सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद जल्द से जल्द इस का आंगणन तैयार कर सरकार को भेज दिया जाएगा। सड़क सर्वे कार्य शुरू होने पर ग्वीला के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।