डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर सौ छात्र-छात्राओं, नव चयनित कर्मचारियों और समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। बृहस्पतिवार को सत्तीवाला स्थित एक वेडिंग पॉइंट में लोधी, राजपूत समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वीरांगना रानी अवंतिका बाई लोधी और अन्य शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक और देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह ने कहा रानी अवंती बाई लोधी आज भी लोक काव्यों की नायिका के रूप में हमें राष्ट्र के निर्माण, शौर्य बलिदान व देश भक्ति की प्रेरणा प्रदान कर रही है उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी, सभासद विनीत लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, मनोज नौटियाल, अशोक वर्मा आदि थे।