
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड पुलिस मे हुए कई IPS अधिकारीयों के तबादले. वही रुद्रप्रयाग जिले के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल को मुख्यालय मे एसटी एफ की कमान सोपी गई.वर्तमान मे श्रीं केदारनाथ धाम की यात्रा मे सुरक्षा व्यवस्थाओ को बेहतर तरीके से सम्पादित करने मे आयुष अग्रवाल की अहम भूमिका रही हैँ, साथ ही उनके कार्यकाल को जनपद वासी सबसे बेहतर मान रहे हैँ रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल बहुत ही सरल ओर शांत अधिकारी रहे हैँ, उन्हें केवल काम पसंद रहे,ओर व्यवस्थाओ को बेहतर बनाने पर फोकस दिया.

वही देहरादून मुख्यालय मे अपराध पुलिस अधीक्षक की ड्यूटी संभालने के बाद विशाखा पदाणे अशोक को जनपद रुद्रप्रयाग मे पुलिस कप्तान की अहम जिम्मेदारी दी गई हैँ.
|
ReplyForward
|











