कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ कोटद्वार के अंतर्गत रात्रि लगभग 12:00 जंगली हाथियों ने जंगल से सटे हुए किसान परिवारों पंडित धनवीर देवेंद्र कुमार, हीरामणि आदि के खड़ी गेहूं की फसल को रौंद डाली, रात भर लोग हाथी की दहशत में रहे। यहां तक कि लोगों ने कनस्तर भी बजाएं मगर हाथी भागने को तैयार नहीं हुआ, बड़ी मशक्कत के 3 घंटे बाद हाथी खेतों से भागा। पार्षद सुखपाल शाह को जब ग्रामीणों ने बताया तो मौके पर पार्षद से कहा जंगली सूअर, जंगली हाथी आजकल फसल को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस बात की जानकारी कोटद्वार रेंज अधिकारी अजय ध्यानी को दे दी गई है तथा उनसे कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों की रात्रि गश्त बढ़ाया जाए तथा जंगल से सटे हुए किसान परिवारों को पटाखे या गांधी बंदूक, गंधक, पोटाश की व्यवस्था कराई जाए ताकि किसान अपनी खड़ी फसल को बचा सकें, रेंज अधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पटाखे तथा रात्रि गश्त की जाएगी। पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि लंबे समय से वार्ड नंबर 37 जो कोटद्वार रेंज व लालढांग रेंज में आता है तथा यूपी जिला बिजनौर के जंगल से सटा हुआ वार्ड है और वहां पर लंबे समय से हाथी सुरक्षा दीवाल की मांग करते आ रहे हैं, मगर अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही। पूर्व में वन मंत्री को भी इसका प्रस्ताव दिया गया था, मगर ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई। अब वर्तमान में कोटद्वार की माननीय विधायक व अध्यक्ष विधानसभा श्रीमती रितु खंडूरी भूषण को भी इसका प्रस्ताव दिया गया है, माननीय अध्यक्षा जी की आगे कार्रवाई पर क्षेत्र के लोगों की आस उन पर बनी है।