कमल बिष्ट। पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने समस्त खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी व कोटद्वार तथा अधिशासी अभियंता जल निगम पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार को निर्देशित किया कि मानसून सीजन को देखते हुए जल संचय- संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर इन योजनाओं में उपलब्ध धनराशि का उपयोग करते हुए पंचायत भवन, आंगनवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य कॉम्पलैक्स, सामुदायिक केंद्र, पोस्ट ऑफिस भवन, बैंक व एटीएम, पुलिस स्टेशन, बाजार की दुकानों सहित अन्य भवनों में वर्षा जल संग्रहण भूजल रिचार्ज संबंधी संरचनाएं निर्मित करने को कहा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मानसून के दौरान वृक्षारोपण हेतु नर्सरी विकास की गतिविधियों एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यों को संचालित किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सभाओं में बैठक कर जल संचय सरक्षंण एवं संवर्धन संबंधी मुद्दों पर वार्ता कर तथा पंचायत स्तर पर जल संचय, वर्षा जल संरक्षण आदि कार्य योजना तैयार कर समस्त जल निकायों की मैपिंग किए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने अभियान अवधि में ग्राम पंचायत स्तर पर जल संचय- संरक्षण एवं संवर्धन गतिविधियों के प्लान तैयार कर उन्हें विकासखंड स्तर एवं जनपद स्तर पर संकलित करते हुए राज्य स्तर को आख्या प्रेषित करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान अवधि में की गई प्रगति, उपलब्धियां, ग्राम सभाओं में बैठकों के हाई रिज्योलमशून फोटोग्राफ भी जनपद स्तर पर संकलित किए जाएं तथा की जा रही कार्रवाई की सूचना जिला पंचायती राज अधिकारी पौड़ी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।