देहरादून। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। पहाड़ में लगातार ओलावृष्टि, बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। मौसम विभाग द्वारा घोषित किए गए अलर्ट को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 12 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून तथा कुमाउं के पूरे पर्वतीय क्षेत्र में ओलावृष्टि हो सकती है। राज्य के मैदानी क्षेत्र में झोंकदार हवा चलेगी।
13 मई को उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल तथा पिथौराग़ढ़ में भारी बारिश हो सकती है। राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होगी। मैदानी क्षेत्रों में झोकेदार हवा चलेगी।
14 मई को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। 15 मई को मौसम सामान्य रहेगा।












