उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश कहर बरपा रही है । उत्तरकाशी में भारी बारिश से तबाही मची है, यहां मोरी ब्लॉक के मौण्डा खकवाड़ी, चिवां गोकुल ग्राम, माकुड़ी में जान माल के नुक्सान की खबर है । माकुडी में एक महिला लापता है, आराकोट में बारिश के दौरान नालों के उफान में एक बच्चा बह गया। वहीं क्षेत्र में एक विद्यालय और भवन बहने की सूचना है टिकोची बाजार में भी बादल फटने से पूरा टिकोची बाजार भूस्खलन की चपेट में आ गया है, वहां पर खड़ी कई गाड़ियां पानी में बह गई है ।
आराकोट क्षेत्र में 10 से अधिक पुलिया बहने की सूचना है। साथ ही उत्तरकाशी जनपद के 25 से अधिक संपर्क मार्ग भूस्खलन से अवरुद्ध हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से कई जगह सड़क टूट गई हैं, मौसम विज्ञान ने अगले 24 घंटे उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, देहरादून,पिथौरागढ़ नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।