देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. सुबह से प्रदेश के अधिकांश हिस्से के आसमान पर बादल छाए हुए हैं. लगातार ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़ में मौसम ने तेजी से करवट ली है, अन्य जिलों में भी मौसम बदल रहा है. इन हालत में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार आदि मैदानी जिलों में कोहरा पड़ने लगा है. नवम्बर माह में ही शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, अन्य जिलों में बादल छाये रहेंगे। मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है.