गैरसैंण। विश्व रेड क्रास दिवस के मौके पर क्वारंटीन केंद्र बने उत्तराखंड विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में ब्लाक गैरसैंण की रेडक्रास समिति के लोगों द्वारा कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया गया।
शुक्रवार को रेडक्रास सोसाइटी के कार्यकर्ताओं द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से आये 286 पुरूषों, 17 महिलाओं और 21 बच्चे कुुल 284 लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने समय-समय पर हाथ को धोने का तरीका तथा योगा करने और स्वच्छता बनाये रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा और करतल ध्वनियों द्वारा उत्साह वर्धन किया गया। एकांतवास में रह रहे 284 लोगों ने खिड़कियों से झांक कर तालियों की गड़गड़ाहट से कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सोशल इमरजेंसी रिस्पोडर वालिंटियर इंस्ट्रक्टर सुबोध डिमरी और साथियों द्वारा उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, एन टी राकेश पल्लव, राजस्व निरीक्षक सुनिल सिमल्टी, लक्ष्मी प्रसाद गैरोला, आर कन्नौजिया, आर एल राज, हरीश लाल शाह, संजय मनराल, मनीष ढौंडियाल एवं नोडल अधिकारी लखपत सिंह रावत, सहायक नोडल अधिकारी डाँण् चैतन्य भंडारी, मंजीत सिंह और थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला आदि का उत्साहवर्धन किया गया।