
फोटो—
01- सुभाॅई-भविष्य बदरी में जेसीबी मशीन पहुंचने पर स्वागत करते ग्रामीण।
02- पहली बार जेसीबी मशीन गाॅव मे पहुंचने पर भगवान भविष्य बदरी का जयकारा लगाते ग्रामीण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आजादी के 73वर्षो के बाद सीमान्त गाॅवों में सडक पहुंचने का सिलसिला जारी। थैंग के बाद अब भविष्य बदरी-सुभाॅई भी पंहुची सडक। ग्रामीणों ने सुभाॅई गाॅव मे पहली बार पंहुची जेसीबी मशीन के साथ ही आपरेटर व ठेकदार का भी फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
सुभाॅई-भविष्य बदरी सडक के लिए ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर 18दिनों तक किया था आंदोलन। आद्य जगदगुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित भगवान भविष्य बदरी के मंदिर तक जब पहली मर्तबा जेसीबी मशीन सडक काटते हुए पंहुची तो ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना ही नही रहा। आजादी के 73वर्ष तक सडक की वाट जोह रहे ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन के गाॅव मे पंहुचते ही मशीन के साथ ही आपरेटर व ठेकेदार का भी जोरदार स्वागत किया। दो पहिया वाहनों ने तो शनिवार से ही आवागमन शुरू कर दिया, शीध्र ही अन्य वाहन भी सीधे गाॅव तक पंहुच सकेगे।
तपोवन से भविष्य बदरी-सुभाॅई तक सडक निर्माण का मामला वर्षो तक उलझा रहा। हर चुनाव मे यहाॅ चूना व फीता डालने की पंरपरा से तंग आकर आखिरकार सुभाॅई के युवावों ने आंदोलन का मन बनाया और वर्ष 2018 मे तहसील मुख्यालय जोशीमठ मे 18दिनों तक जर्बदस्त आंदोलन किया। इस आंदोलन मे गाॅव की महिलाओ , बुजुर्गो के साथ जोशीमठ क्षेत्र के अन्य गाॅवों के लोगो ने भी सहयोग किया। आंदोलन के रूख को देखते हुए बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट व तत्कालीन जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने आंदोलन को नेतृत्व कर रहे युवावों की पहले मुख्य मंत्री से वार्ता कराई गई और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के आश्वासन के बाद मुख्य मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर तत्कालीन जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने आंदोलन समाप्त कराया। विधायक महेन्द्र भटट द्वारा इस विषय पर सार्थक प्रयास किया गया। जो आज फलीभूत हो गया है।
दरसअल तपोवन-भविष्य बदरी सडक निर्माण का मामला कागजो मे ही उलझ गया था। पहले भविष्य बदरी-सुभाॅई गाॅव को ही सडक संपर्क से जुडा हुआ दिखा दिया गया। सबसे पहले इसे हटाया गया। तब सडक की विधिवत कार्यवाही हो सकी। अब तपोवन से रिंगी होते हुए सुभाॅई गाॅव तक साढे आठ किमी सडक निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है, और अभी करीब साढे पाॅच किमी सडक और बनने के बाद नए प्राकृतिक भविष्य बदरी मंदिर तक पंहुचना है।
बहरहाल सुभाॅई गाॅव के पौराणिक भविष्य बदरी मंदिर तक सडक पंहुचने से ग्रामीणों मे भारी उत्सा है। ग्रामीणों ने सडक को पंहुचाने मे विषेष सहयोग के लिए उत्तराखंड सरकार व क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भटट का आभार तो जताया ही साथ ही आंदेालन मे साथ देने वाले विभिन्न गाॅवो के ग्रामीणों व नगर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिको के साथ ही गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी का भी आभार प्रदर्शित किया है।
शनिवार को पहली बार सडक काटते हुए जेसीबी मशीन का गाॅव मे पंहुचने पर स्वागत करने वालों मे ग्राम प्रधान बन्दना देवी, पूर्व क्षेत्र सदस्य महेन्द्र सिह रावत, कलम सिंह रावत, पूर्व प्रधान रणजीत लाल, युवा नेता सौरभ सिह, जयदीप रावत, जयदीप खंडेलवाल, युमंदल अध्यक्ष दीपक रावत, महिला मंगल दल अध्यक्षा सरिता देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।











