
थराली/देवाव से हरेंद्र बिष्ट।
देवाल ब्लाक के अंतर्गत खेता मानमती की पिंकी के हत्यारोपी गुलाब सिंह की
गिरफ्तारी को लेकर मानमती गांव सहित देवाल क्षेत्र की जनता ने अनिश्चितकालीन धरना के तहत छठवें दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक आदि को ज्ञापन भेज कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
एक वर्ष बाद भी मानमती की पिंकी के हत्यारोपी की गिरफ्तारी नही होने से आक्रोशित खेता,मानमती के ग्रामीणों ने छ: दिन पूर्व टैक्सी स्टेंड देवाल में धरना शुरू किया था। जोकि आज छठ़े दिन भी जारी रहा।इस धरने पर खेता मानमती के प्रधान दिवान राम, पूर्व प्रधान आलम राम, जय प्रकाश, खिलाप राम, प्रकाश राम, नंदन राम, लक्ष्मण कुमार, मनोज कुमार, प्रधान नरेंद्र कुमार, खिलाप राम, दीपक कुमार, जगत राम, देवाल के पूर्व जेष्ठ प्रमुख मोहन राम, शेर राम, हयात राम, चंद्र मोहन आदि बैठे। जबकि देवाल के पूर्व प्रमुख देवी दत्त कुनियाल, देवाल व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, कामरेड देव राम बर्मा, ल्वाणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप राम, रैन के पूर्व क्षेपंस रविंद्र सिंह आदि ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
ReplyForward
|