रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग पहुँचे काँग्रेस के बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भण्डारी ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई जांच से क्यों बच रही राज्य सरकार? जबकि भर्ती घोटाले में बड़े बड़े सफेद पोश से लेकर ब्यूरोकै्रट को बचाया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग में प्रेस को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र भण्डारी ने कहा काँग्रेस लगातार सदन से लेकर सड़क तक भर्ती घोटालों की सीबीआई जाँच सहित राज्य बनने से लेकर अभी तक की सभी नियुक्तियों की जांच चाहती है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए विधायक भण्डारी ने कहा कि मेरे पर आरोप लगया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री कार्यकाल की भी जांच करे सरकार। आखिर प्रदेश में मचे महा घोटालों की सीबीआई जांच से क्यों बच रही सरकार? इससे साफ है कि सरकार के ही लोग घोटालो में लिप्त हैं।
विधायक राजेंद्र भण्डारी ने बेरोजगारों से अपील करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं। ओर यह लड़ाई गॉँव से सदन तक लड़ी जायेगी, जब तक बड़े सफेद पोश व ब्यूरोक्रेट जेल नहीं जाते।
युवाओं के साथ हो रहे धोखेबाजी अब सहन नहीं होगीं। जब तक सीबीआई जाँच नहीं होगीं तबतक काँग्रेस पूरे राज्य में चैन से नहीं बैठेगी।
जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग ईश्वर बिष्ट ने कहा कि पूरे राज्य मे जिस प्रकार का उबाल आया हुआ है। वह बड़े शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि सभी भर्तीयों, नियुक्तियों की जाँच हो और अपने दम पर परीक्षाओं में मैरिट में स्थान पाने वालों के साथ न्याय हो। कांग्रेस राज्य के युवाओं के साथ है।
वहीं प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार एक के बाद एक फर्जीवाडे़, घपले सामने आ रहे हैं, उससे साफ है कि इस सरकार ने युवाओं के जीवन के सबसे बड़ा घोखा किया है। अब केंद्र व राज्य सरकार मौन है।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व राजयमंत्रीं देवेन्द्र झिंक्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, जिला मीडिया प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी, जसपाल पँवार, ब्लॉक अध्यक्ष बंटी जगवाण, नरेंद्र रावत, शैलेन्द्र गोस्वामी, राय सिंह बिष्ट, जसपाल भारती, सम्पन्न नेगी, अजय पुंडीर सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।