रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के जिला चिकित्सालय में बीमारी का ऑपरेशन कराने को भर्ती एक महिला को आपरेशन से पहले रक्त ग्रुप की आवश्यकता थी। जब यह सूचना सोशियल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से रुद्रप्रयाग पुलिस के ग्रुपों में पँहुची तो इस सूचना पर स्वेच्छा से पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में तैनात दो जवान जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचे और उनके द्वारा जरूरतमंद परिवार से सम्पर्क स्थापित किया गयाएआवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन जवानों द्वारा अपने रक्त का दान जरूरतमन्द को किया गया।

रक्तदान के इस महान कार्य से दूसरो को जीवनदान देने वाले पुलिस के जाबाज मनवीर सिंह रावत और विरेन्द्र कुमार का जरूरतमन्द परिवार द्वारा आभार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, उन्हें सदा तरक्की व स्वस्थ रहने की दुआ दी गई।
यही तो मानवता है मित्र पुलिस की। सुख और दुख की साथी के रूप में हमेशा अपने आप को समर्पित करती है।












