थराली से हरेंद्र बिष्ट।
भरत मिलाप के साथ ही थराली विधानसभा के मुंदोली गांव में आयोजित रामलीला का समापन हो गया हैं। इस मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने रामलीला के सफलन संचालन के लिए रामलीला कमेटी मंदोली को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अपना संकल्प दोहराया।
विकासखंड देवाल के मंदोली गांव में आयोजित रामलीला का शनिवार की देर सांय भारी संख्या में क्षेत्रीय राम भक्तों की मौजूदगी एवं राम,सीता, लक्ष्मण, हनुमान का अयोध्या में भरत, शत्रुघ्न आदि के साथ भावपूर्ण मिलन के साथ ही राम के राज्याभिषेक के मंचन के साथ ही समापन हो गया हैं।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने शिरकत करते हुए रामलीला के सफल मंचन पर रामलीला कमेटी को बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट,भाजपा मंडल महामंत्री उमेश मिश्रा,तेजपाल रावत, युवराज बसेरा,राजेन्द्र कुनियाल ,जितेंद्र बिष्ट,मंदोली के प्रधान आनन्द सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।











