उरगम घाटी पंच केदार कल्पेश्वर मैं इन दिनों प्रकृति प्रेमियों के लिए विशेषकर पक्षी विशेषज्ञ के लिए बहुत ही सुंदर नजारा है आज बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण दूसरे दिन के दौरान उरगम घाटी में यहां पर 60 से अधिक प्रजाति के पक्षियों का झुंड वर्ड वाचिंग करने वाले युवाओं को मिला प्रातः 6:00 बजे से बर्डवाचिंग के लिए 30 युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक यशपाल नेगी के साथ चल पड़े हैं यहां निकली घाटियों में छोटी-छोटी झाड़ियों के पास कई प्रजाति के पक्षीयां मिली जिसमें हिमालय में बुलबुल हिमालय ईगल, रोज फिंच, Suman budget कॉमन क्रिस्टल, रॉक बंकिंग, स्टनोपिजलट,पैगाम लाल सिर वाला, ब्लैक छोटा टिट , हाउस स्पैरो , रस एक्सपेरो, आदि पक्षियों दिखी पक्षियों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के साथ वेबसाइट कैसे बनाये वेबसाइट को कैसे यूज करते हैं और क्षेत्र की जानकारी संकलन करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई इस कार्यक्रम में हरीश राणा वन बीट अधिकारी, विजय बुटोला, पुष्कर सिंह रावत अधिकारी, दीपक कुमार वन बीट अधिकारी जनदेश के लक्ष्मण सिंह नेगी राजेंद्र सिंह रावत लक्ष्मण सिंह, सुभाष सतीश पवार विनोद सिंह प्रकाश पवार, प्रवीन रावत चंद्रशेखर सुंदरियाल, पुष्कर सिंह राणा हरजीत देवेंद्र कपिल सिंह रितिक फरस्वान भगत सिंह, सत्येंद्र सिंह उमेश राणा प्रताप पंवार आदि लोग प्रशिक्षण में शामिल है। इस कार्यक्रम का आयोजन नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ व जनदेश उरगम घाटी के द्वारा संचालित किया जा रहा है।