देहरादून (विनोद कुमार/क्राइम ब्यूरो चीफ) भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण, देहरादून मंडल, देहरादून द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला ‘विश्वदाय दिवस समारोह का आयोजन 18 अप्रैल, 2023 को राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक खलंगा स्मारक, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में किया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्व में मानव इतिहास से जुड़े एतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष विश्वदाय दिवस का विषय (थीम) “विरासत परिवर्तन” (Heritage Changes) है।
इस संबंध में आज राष्ट्रीय संरक्षित खलंगा स्मारक, देहरादून के परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून से आये हुए छात्र छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये | विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए तथा सभी छात्रों को सह -भागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इस दौरान देहरादून मंडल कार्यालय के अधीक्षण पुरातत्वविद् श्री मनोज कुमार सक्सेना ने भ्रमण करने आए स्थानीय गणमान्य निवासियों, छात्र छात्राओं आदि को अपनी धरोहर एवं सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया तथा बताया कि विश्व में कुल 1157 विश्व धरोहर स्थल हैं जिनमे से 900 सांस्कृतिक, 218 प्राकृतिक एवं 39 मिश्रित स्थल है एवं भारतवर्ष में कुल 40 विश्व धरोहर स्थल मौजूद है जिनमें से 32 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक एवं 1 मिश्रित स्थल है। कार्यक्रम में देहरादून मंडल कार्यालय से श्री रामकिशोर मीना, अंजू पंवार, कमलेश पांगती, राजीव सक्सेना, पाल सिंह राणा, मनोज कुमार, दिनेश शर्मा, नीरज मैथानी, आशीष सेमवाल, अभिषेक सैनी, गणेश सिंह नेगी व अन्य मोजूद रहे।











