बागेश्वर, गरुड़ उत्तराखंड समाचार। आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के शुभ अवसर पर वन पंचायत रिठाड़ में विभिन्न आत्माओं के लगभग 15 हजार पौधे लगाकर वन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
वन पंचायत रिठाड़ में आज पूरे ग्रामवासियों की सामूहिक सहभागिता से आंवला, कचनार, बाज, फलदार, क्वेराल सहित कई प्रजाति के चारा पत्ती पौधों का रोपण किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम के उपरांत वन पंचायत विकास समिति के जिलाध्यक्ष व सरपंच रिठाड़ अर्जुन राणा ने बताया कि कार्यक्रम में गाँव की महिलाओं की भागीदारी विशेष उल्लेखनीय रही। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि मेहनत से।लगाये गए सभी क्षेत्रों की वे सभी सामूहिकहिक जिम्मेदारी भी तय करें। जिससे हमारी आने वाली नई पीढ़ी को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में नीमा देवीए दीपा देवी बसन्ती देवी राधाए तारा व मानसी रमोती पानुली हंसी सहित दर्जनों महिलाओं ने प्रतिभा ग किया। अंत मे सरपंच द्वारा सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद अदा किया गया।