देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे एवं उनकी पत्नी द्वारा दून हॉस्पिटल में एसोसिएशट प्रोफेसर डॉ निधि उनियाल के साथ किए गए अपमानजनक बर्ताव एवं तत्काल उनके तबादले के मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य सचिव का पुतला दहन किया।
केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में इससे पूर्व भी अफसरशाही द्वारा पहाड़ विरोधी कार्य किए गए, लेकिन इस बार स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे द्वारा अपनी पत्नी की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर निधि उनियाल और अन्य स्टाफ को भेजना एवं उसके बाद उनकी पत्नी द्वारा अमर्यादित बर्ताव किया जाना दर्शाता है कि उत्तराखंड में जूनियर अधिकारियों का किस प्रकार से शोषण हो रहा है? जहां एक ओर राज्य निर्माण में उत्तराखंड के कई माताओं बहिनों ने अपना बलिदान दिया, उसके पाश्चात राज्य का निर्माण हुआ, लेकिन आज बाहरी राज्यों से यहां पर नियुक्त नौकरशाह राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही राज्य को खोखला करने का कार्य कर रहे हैं।
स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे द्वारा अपने अधिकार का दुरुपयोग कर डॉक्टर निधि उनियाल का अपमान उत्तराखंड एवं राज्य के समस्त कर्मचारियों का अपमान है, पंकज पांडे जैसे भ्रष्ट अधिकारी इससे पूर्व भी एन एच 74 घोटालों में संलिप्त पाए गए थे एवं उनको सस्पेंड भी किया गया था, कुछ समय बाद उन्हें पुनः स्वास्थ्य विभाग में बिठाया गया, इस प्रकार के नौकरशाह उत्तराखंड के लिए घातक है।
उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ मांग करता है कि इस प्रकार के पहाड़ विरोधी नौकरशाहों को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य सचिव जैसे जिम्मेदार पद से हटाकर सस्पेंड किया जाए, कमिटी बिठाकर जांच की बात करना उत्तराखंड की बेटी का अपमान होगा, इसके साथ ही एन एच 74 घोटालों की भी जांच होनी चाहिए, युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पंकज पांडे को एक सप्ताह के भीतर सस्पेंड किया जाए, यदि एक सप्ताह के भीतर उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाता है तो उक्रांद युवा प्रकोष्ठ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ से बृज मोहन सजवाण, योगेश शुक्ला, लताफत हुसैन, सुरेश आर्य, आर के शंखधर, लूसुन टोडरिया, विरेश चौधरी, सुमित डंगवाल, रविन्द्र ममगाई, शांति प्रसाद भट्ट, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।