कोटद्वार। पौड़ी जनपद विकास खंड रिखणीखाल के टकोलीखाल टकोली गांव के जितेन्द्र बिष्ट पुत्र बलवीर सिंह को भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह दूसरे व्यक्ति ने जब जितेन्द्र को घायल अवस्था में पड़ा देखा तो इसकी सूचना गांव वालों को दी किसी तरह घायल को रिखणीखाल हास्पिटल लाये जहां उपचार हेतु हायर सेंटर रैफर कर दिया। घायल युवक को गम्भीर हालत में एंबुलेंस द्वारा पहुंचा कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया। जहां बेस अस्पताल में चिकित्सक उपचार करने में लगे हुए हैं। परिजनों के अनुसार बताया कि घायल युवक घर के पास ही जंगल में बकरी चुगाने गया था। युवक लाॅकडाउन में घर आया हुआ था।