गैरसैंण। नगर के धुनारघाट कस्बे में लावारिस घूमते सुल्तानपुर के एक युवक को थाना गैरसैंण ने उनके परिजनों को सौंप दिया। युवक दो साल से घर से लापता चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत गुरूवार को स्थानीय व्यापारी की नजर लावारिस घूमते हुए एक युवक पर पड़ी। उन्होंने उसे अपने निजी वाहन में बैठा कर थाने के सुपुर्द कर दिया। काफी जांच पूछ के बाद उसने अपना हुलिया लुहरी निशाद पुत्र रंगाई निशाद निवासी बरूई थाना गोसांईगंज जिला सुल्तानपुर उम्र 26 वर्ष बताया । उसने बताया कि घर की आर्थिक तंगी के चलते वह बिना बताये घर से दो वर्ष पूर्व निकल गया था और वह भटक कर गंगेश्वर महादेव शिवालय में आया था।
हुलिया के आधार पर थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी द्वारा उनके परिजनो से सम्पर्क किया गया। रविवार को परिजन गैरसैंण थाने में पहुुंचे, जहां दो वर्ष से गुम अपने पुत्र को देखते ही पिता के आखों में आंसू छलक आये। पिता रंगाई निशाद ने पुलिस का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण बिना बताये घर से लापता हो गया था। आर्थिक
तंगी के कारण वह उसकी ढूंढ खोज नहीं कर पाये थे।