पूरे उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का दौर का जारी है, पहाड़ों पर चारों और चांदी ही चांदी नजर आ रही है कई जगह बर्फ परेशानी लेकर भी आई तो कई जगह पर्यटकों और कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान. मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर करीब 15 किमी जाम लग गया और हजारों स्थानीय लोग और पर्यटक सुबह 11 बजे से शाम तक मार्ग पर ही फंसे रहे। कई जगह सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित भी हुआ.
देहरादून में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. पानी की निकासी ना होने की वजह से सड़क के गड्डों पर गाडियां फंसी दिखाई दी. इस तरह से जान हथेली पर रखकर देहरादून की सड्कों पर आम आदमी चलता दिखाई दिया. यहां तक कि पैदल चल रहे लोगों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं देहरादून की नदियों की बात करें तो यहां नदियों में कचरे की बाढ़ आ गई जो कि भयानक स्थिति पैदा कर रही है. पर्यावरण के प्रति सरकार कितनी सजग और सचेत है रिस्पना और बिंदाल जैसी नदियों ने उसकी पोल खोलकर रख दी. देखिए वीडियो कैसे देहरादून में कचरे की नदी बह रही थी. बता दें कि ये नदी आगे जाकर गंगा में मिलती है. यानी गंगा अपने मायके में ही दूषित हो जा रही है. ये बात पूरी तरह साबित हो चुकी है-