
गैैरसैंण। माईथान में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने 15 लाख की विधायक निधि से बने तीन कक्ष और एक कार्यालय वाला सरस्वती शिशु मन्दिर के भवन का लोकापर्ण किया। इस भवन के निर्माण में पूर्व विधायक अनिल नौटियाल के दौर की विधायक निधि के 2 लाख की अतिरिक्त निधि जो प्रशासनिक लापरवाही के कारण 2008 से लंबित पडी थी का उपयोग भी इस भवन पर किया गया है। इस प्रकार पूरे भवन की लागत 17 लाख है ।
विधायक ने विद्यालय के लिए 4 नाली भूमि दानदाताओं दलीप सिंह, सोबन सिंह आदि का धन्यवाद करते हुए विद्या भारती द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार व अभिभावकों की सराहना की। विद्यालय के अध्यक्ष भज मोहन ने विद्यालय की सुरक्षा दिवाल की मांग करते हुए कहा कि नदी किनारे होने के कारण यहां पर चैक वाल बनाये जायें। इस दौरान संघ के प्रचारक दीपक पाण्डे और सैकडों अभिभावकों छात्र छात्राओं की मौजूदगी में नौनिहालों ने वंदना, बैज अलंकरण और मन मोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुमती बिष्ट, नगर पंचायत अघ्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, जगमोहन कठैत, प्रधानाचार्य संजय प्रकाश थपलियाल, हिम्मत सिंह चौहान, अवतार सिंह पुण्डीर, दयाल सिंह पुण्डीर, भवान सिंह कुंवर सिंह, गोबिन्द सिंह मढवाल, प्रधान चंद्र सिंह, ललित मोहन पोखरियाल, कार्यक्रम का संचालन कुंवर सिंह ने किया।