फोटो–बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरी-केदार मंदिर समिति कर्नाटक में बदरीश चंदन वाटिका तैयार करेगी। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने चंदन वन के लिए 5 बीघा जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ पंहुचे प्रसिद्ध उद्योग पति मुकेश अंबानी से कर्नाटक में चंदन वन तैयार करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिसे स्वीकर करते हुए अंबानी ने कर्नाटक मे पाॅच बीघा जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। अब बदरी-केदार मदिर समिति उक्त भूमि पर बदरीश चंदन वाटिका तैयार करेगी।
बदरी-केदार मंदिरो के लिए प्रतिवर्ष कर्नाटन व तिमलनाडु से चंदन की ब्यवस्था की जाती है। कभी दानी द्वारा तो कभी बदरी-केदार मदिर समिति स्वयं ही चंदन क्रय कर बदरीनाथ व केदारनाथ पंहचाती रही है। चंदन को बदरीनाथ पंहुचाने तक भी कई प्रक्रियाओं से गुजरना पडता है। इस वर्ष बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने मुख्य मंत्री से चंदन की ब्यवस्था पर चर्चा करते हुए आग्रह किया कि यदि राज्य सरकार ही चंदन की ब्यवस्था करे तो राज्य सरकार व तमिलनाडू सरकार आपस मे वार्ता कर आसानी से चंदन उपलब्ध करा सकती है। इस प्रस्ताव पर सहमति ब्यक्त करते हुए मुख्य मंत्री ने इस वर्ष ढाई कुंतल चंदन उपलब्ध कराने पर सहमति दी और चंदन बदरीनाथ पंहुच चुकी है। गौरतलब है कि बदरीनाथ मे प्रतिदिन करीब एक किलो चंदन की खपत होती है। 465ग्राम भगवान नारायण के श्रीविग्रह पर प्रतिदिन लेपन किया जाता है जबकि अन्य मंदिरों को मिलाकर कुल एक किलो चंदन प्रतिदिन की खपत होती है। बदरीनाथ मे एक यात्रा सीजन मे करीब दो कुतल चंदन का प्रयोग होता है जबकि केदारनाथ मे यात्रा सीजन मे करीब पचास किलो चंदन की खपत होती है।
श्री थपलियाल ने बताया कि बाबा रामदेव से भी चंदन की ब्यवस्था का आग्रह किया गया है। उम्मीद है कि वे भी अपने स्तर से भगवान बदरी-केदार के लिए चंदन उपलब्ध कराऐगे। उन्होने कहा कि चंदन बाटिका के लिए भूमि उपलब्ध होना मंदिर समिति के लिए एक एतिहासिक पल है। और अब बदरीश ंचदन बाटिका की कार्ययोजना जल्द तैयार की जाऐगी।
बीकेटीसी अध्यक्ष श्री थपलियाल ने कहा कि चंदन वाटिका तैयार हो जाने के बाद आने वाले वर्षो-वर्षो तक भगवान बदरी व केदार के लिए चंदन की ब्यवस्था होती रहेगी। उन्होने चंदन वाटिका के लिए कर्नाटक मे पाॅच बीधा भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए जाने के लिए मुकेश अंबानी का बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से आभार प्रदर्शित किया है।
श्री थपलियाल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बदरीनाथ आगमन के बाद बदरीनाथ के संवरने का समय आ गया है। कहा कि पीएम द्वारा बदरीनाथ मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्रों के विस्तारीकरण का प्रस्ताव मांगा गया है जिसे शीध्र तैयार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बदरीनाथ के तीर्थपुरोहित समाज, पंडा समाज, हक-हकूकधारी समाज , ब्यापारी वर्ग व स्थानीय लोगो के सहयोग से भगवान बदरीविशाल के विस्तारीकरण की योजना को मूर्तरूप दिया जा सकेगा ।