काशीपुर : फेसबुक पर युवक और एमएससी की छात्रा का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने जाति धर्म की परवाह किए बगैर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया।पुलिस ने युवती को बयानों के लिए कोर्ट में पेश किया, जहां उसने दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई। काशीपुर निवासी एमएससी की छात्रा का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से बिजनौर निवासी युवक से परिचय हुआ। कुछ दिन बाद छात्रा ने फेसबुक पर उसके एक अन्य मित्र का आमंत्रण स्वीकार कर लिया। इस मित्र से उसकी घनिष्ठता बढ़ने लगी और दोनों में प्रेम हो गया।
अलग-अलग संप्रदायों के होने के बावजूद दोनों ने साथ जीवनसाथी बनने का निर्णय लिया। इसकी भनक लगने पर दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते का विरोध भी किया। लेकिन परिजनों की परवाह किए बगैर दोनों आपस में मिलते-जुलते रहे। दो जनवरी 2019 को छात्रा परिजनों को बिना बताए घर छोड़कर चली गई। पांच जनवरी को छात्रा अपने प्रेमी के साथ आईटीआई थाने पहुंची और उसने परिजनों से खुद की जान का खतरा बताते हुए प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। संप्रदाय विशेष की कुछ महिलाओं ने थाने पहुंचकर विरोध भी जताया। लेकिन दोनों के बालिग होने की बात कहकर पुलिस ने भी कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए। सोमवार को आईटीआई थाना पुलिस ने छात्रा को बयानों के लिए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई ।