उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे अफराध चिंता का विषय बनती जा रही है, यहां फिर पुलिस ने दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला देहरादून के लखीबाग चौकी क्षेत्र का है बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पीड़िता का दोस्त था, आरोपी ने दोस्ती का झांसा देकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
खबर के अनुसार क्षेत्र में करुण (31 साल) जो कि सहारनपुर का रहने वाला है कक्षा 8 में पढ़ने वाली नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर होटल लेकर गया, जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया, इतना ही नहीं उसने किसी को कुछ बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी, पीड़िता के मुताबिक युवक ने 24 जनवरी और 9 फरवरी को उसके साथ जबरदस्ती की थी।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को लखीबाग चौकी क्षेत्र के गांधीग्राम से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी की खिलाफ पॉक्सो एक्ट मामला दर्ज किया है।