देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में स्कोर्पियो और अल्टो कार की आपस में जोरदार भिडंत हो गई जिसमे 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। खबर के अनुसार रविवार देर रात सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेड़ापुर कब्रिस्तान के पास दो ओवरस्पीड कार आमने सामने टक्कर गए जिसमे दोनों के परखच्चे उड़ गए।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक स्कोर्पियो कार हरबर्टपुर से सहसपुर की तरफ आ रही थी। वहीं, आल्टो कार सहसपुर से हरबर्टपुर की और जा रही थी। आल्टो चालक वाजिद निवासी हरबर्टपुर थाना विकासनगर देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। स्कोर्पियो कार चालक मयंक पुत्र राकेश निवासी सहसपुर भी दुर्घटना में घायल है।
आल्टो कार में सवार चार लोग रियाजुल निवासी ठकरानी थाना विकासनगर, मुर्सलीन निवासी ढालीपुर, मुन्ताज निवासी ढालीपुर, मुस्ताक निवासी ढालीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।