अल्मोड़ा। जैती तहसील के खड़ीयानौली गांव में आयोजित दिन की रामलीला के छठे दिन के अवसर पर सीता हरण, सुर्पनखा व खरदूषण वध व विभिन्न दृश्यों का मचंन किया गया । छठे दिन के रामलीला के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा ने सम्बोधित करते हुए कहा की रामलीला मनोरंजन का साधन नहीं यह हमारी सदियों पुरानी परमपरा है उन्होंने लोगों से भगवान राम के आदर्शों संे प्ररेणा लेने की अपील की ।
श्री महरा ने कहा कि हमें बुराईयों को त्याग कर अच्छाईयों को अपने जीवन मे उतारना होगा । उन्होंनें कहा कि आज भी समाज में कई रावण रूपी लोग मौजूद हैं । सभय समाज के निर्माण हेतु हमें ऐसे लोगों के नकारना होगा । राम के जीवन को अपने जीवन में उतारना होगा । इस अवसर पर खड़ीयानौली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पान सिंह, कुन्दन नगरकोटी, सालम समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनन्द प्रंसाद, मोहन सिंह सिगंवाल, गोविन्द सिंह सिजवाली, महेन्द्र सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह, संजय सिजवाली, जीवन सिंह नगरकोटी, दीवान सिंह भंडारी, दलीप सिंह, खिमान्द पालिवाल, सहित अनेक लोग मौजूद थे ।