उत्तरकाशी: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की बोर्ड परीक्षायें शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। लेकिन उत्तरकाशी जिले के चार परीक्षा केन्द्र आज भी बर्फ से ढके हुए हैं। जिन पर 595 छात्र कड़ाके की ठंड में परीक्षा देने पहुंचें। हालांकि इससे बचने के लिए डीएम डा. आशीष चौहान ने शिक्षा विभाग को परीक्षार्थियों को चाय पिलाने व यथोचित स्थान पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन उसके बाद भी छात्रों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
शुक्रवार को प्रारंभ हुई उत्तराखंड बोर्ड की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटर 11071 छात्र-छात्रायें शामिल होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से 60 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। वहीं 07 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। लेकिन जिले में मंगलवार व बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई है।
इससे भटवाड़ी ब्लॉक का राइंका झाला, नौगांव का राइंका सरनौल, राना गीठ, तथा मोरी ब्लॉक का राइंका सांकरी पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ है। जिसमें परीक्षा देने वाले 595 छात्र-छात्राओं को हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच में परीक्षा देनी पड़ेगी। जिसमें छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने व परीक्षा देने में ठंड से जूझना पड़ेगा।
वहीं जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जनपद में बारिश और बर्फबारी देखते हुए एसडीएम व सीईओ को निर्देश दिए कि वे परीक्षा संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बर्फ वाले क्षेत्रों में तत्काल सड़कों को खोलने व परीक्षार्थियों को ठंड से बचाने के लिए चाय पिलाने यथोचित स्थान पर अलाव भी जलाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर छात्रों की राह कुछ हद तक आसान होने की उम्मीद है।