फोटो–जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर अवरूद्ध स्थल से बोल्डर हटाते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग को खोलने मे जुटी है बीआरओ की टीम।
शलधार नामक स्थान मे बंद जोशीमठ-मलारी रोड को खोलने मे बीआरओ के मजदूर व मशीने लगी है। शलधार मे चटटान टूटने से मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया था। जिसके कारण नीती घाटी मे शीतकाल मे भी प्रवास करने वाले कई गाॅवों का संपर्क टूट गया है। भारी वारीश व बर्फबारी के कारण आए दिन मार्ग अवरूद्ध हो रहे है। ऐसा पहली बार ही देखा जा रहा है कि वर्षात के सीजन की ही तर्ज पर शीतकाल मे भी कई स्थानो पर सडक अवरूद्ध हो रही है। बीते दिनो बदरीनाथ हाईवे मे बलदौडा के पास चटटान टूटने से बद हो गया था। अब जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग भी चटटान टूटने से अवरूद्ध हुआ है।
शलधार मे चटटान टूटने से सीमांत क्षेत्र के शलधार, चाॅचडी, सुभाॅई, बनचुरा, जुवा, जुगजू, रैणी, पैंग , लाता, सूखी, भलगाॅव तोलमा सुराईथोटा व फागती आदि गाॅव का सडक संपर्क टूट गया है।
शलधार मे चटटान के मलबे का हटाने मे बीआरओ के मजदूर व मशाीने लगी है। बीआरओ की 123सडक निर्माण कंपनी सुराईथोटा के कमान अधिकारी मेजर अमित चर्तुवैदी के अनुसार शलधार मे चटटान से बडे-बडे बोल्डर आने से सडक काफी डेमेंज हुई है। चटटान का मलवा दीवाल मे गिरने के बाद दीवाल के साथ पिछले दिनो किया गया डामरी करण भी पूरी तरह से मलबे मे तब्दील हो गया है। सडक से बोल्डर व मलबा हटाने के लिए मजदूरो के साथ जेसीबी व डोजर लगे है। शीध्र ही मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया जाऐगा।
मेजर चर्तुवैदी ने बताया कि मलारी तक की सडक से बीआरओ द्वारा बर्फ हटाकर मार्ग खोला है। लेकिन सडक पर पाला जमने के कारण अभी केवल 4×4 वाहन ही आवाजाही कर सकेगे।