एक तरफा प्यार में पागल हैवान बना युवक कितना निर्दयी था कि उसकी बातें सुनकर आग में झुलसी युवती मां की आंखे भर आईं। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को आग के हवाले करने की सूचना आरोपी मनोज सिंह ने उन्हें फोन करके दी। साथ ही आरोपी ने फोन पर यह भी कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी को आग लगा दी है, अब तुम बचा सकते हो, तो बचा लो। आरोपी मनोज सिंह उर्फ बंटी ने दो साल पूर्व में उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की थी। इस पर उनकी बेटी ने आरोपी मनोज को सबके सामने फटकार लगाई थी। इसी बात का बदला लेने को आरोपी मनोज ने रविवार को इस घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि यह घटना पौड़ी जिले की कफोलस्यूं पट्टी की है, रास्ते में गहड़ गांव निवासी मनोज ने उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। पुलिस ने छात्रा को पहले जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया पर वहां से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और फिर दिल्ली रेफर कर दिया।
युवती को जिंदा जलाए जलाने के प्रयास की घटना से उसकी विधवा मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवती, विधवा मां का एकमात्र सहारा है। युवती के पिता का पांच वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। एक बड़ी बहन है, जिसका विवाह हो चुका है।