अलमोडा। पीठासीन अधिकारियों का 80वां अखिल भारतीय सम्मेलन आगमी 25-26 नवम्बर को गुजरात के केवडिया में आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान गुजरात को रवाना हो चुके है ।
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन हर वर्ष अलग अलग राज्यो में आयोजित किया जाता है, पिछले वर्ष यह सम्मेलन देहरादून में आयोजित किया गया इस वर्ष यह सम्मेलन गुजरात के केवडिया में आयोजित होने जा रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में इस वर्ष लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने के लिए उसके तीन स्तम्भ विधायिका .कार्यपालिका व न्यायपालिका के बीच आदर्श समन्वय को लेकर चर्चा होगी । इस सम्मेलन में राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति का भी संबोधन होगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए उन्हें भी आमंत्रण मिला है एजो कि उनके लिए सौभाग्य की बात है। लोकतंत्र को कैसे मजबूत बनाये रखा जाय इस विषय पर विद्वान अपनी अपनी राय रखेंगे जो कि काफी महत्वपूर्ण होगा इस दो दिवसीय सम्मेलन में लोकसभाए राज्यसभा और राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्षए उपाध्यक्ष और सचिव जुटेंगे।
पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने गुजरात को रवाना होने से पूर्व विंधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से जिला विकास प्राधिकरण से उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर मुलाकात की। जिसमे मुख्यमंत्री ने उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि आगामी कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव लाकर जिला विकास प्राधिकरण को खत्म कर दिया जाएगा। जिस पर माननीय विंधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
अलमोड़ा विकास प्राधिकरण समाप्त करने के लिए अलमोड़ा के क्षेत्रीय विधायक वह विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी अलमोड़ा में विकास प्राधिकरण समाप्त हो जाएगा












