गैरसैंण। गैरसैंण पज्याणा मोटर मार्ग पर पेंटिग का कार्य कर रहे ठेकेदार आर के गुप्ता पर लाखो का जुर्माना किया गया है । मामले की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने बताया कि गैरसैंण-पज्याणा मोटर मार्ग पर ठेकेदार द्वारा ट्रेक्टर लगा कर अवैध खनन कर मिट्टी के मिश्रण से पेंटिग घटिया गुणवता का पेंटिंग कार्य किया जा रहा था।
15 जुलाई 2020 को उनके द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध ठेकेदार और ट्रेक्टर का चालान किया गया। जिस पर सुनवायी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय से दादरी गौतम बुध नगर निवासी ठेकदार आर के गुप्ता 2 लाख 23 हजार और ट्रेक्टर स्वामी जरकटा थाना सुल्तानपुर उधमसिंह नगर निवासी प्रगट सिह पुत्र अजीत सिंह पर 16 हजार का आर्थिक जुर्माना तय हुआ है। जिसकी वसूली की कार्यवाही आदेशों के अनुपालन में गतिमान हो गई है।









