उत्तराखंड में हर दिन बढ़ते जा रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनी हुई हैं, इस बार हल्द्वानी-चोरगलिया मुख्य मार्ग पर स्थित जोगानाली के पास एक अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकरा गई। इस कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक दुकानदार और दूसरा सिडकुलकर्मी था। हादसे की वजह ट्रक चालक की लापरवाही भी है जिसने ट्रक का डाला खुला छोड़ रखा था, जिसकी वजह से इसका इंडीकेटर नहीं दिख रहा था।
वहीं, दोनों युवाओं ने भी हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक सुमित विश्वास(24) का जबड़ा टूटकर सड़क पर बिखर गया था। सुमित की उकरौली सितारगंज में मोबाइल की दुकान है, जबकि दीवान सिंह(24) जीटीबी गाजियाबाद कंपनी सिडकुल सितारगंज में नौकरी करता था। वह पहाड़ी करौली सितारगंज में दोस्तों के साथ किराए पर रहता था। बाइक दीवान की थी ।
ट्रक से बाइक टकराने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान दीवान के साथी सिडकुलकर्मी उमेश कोटिया ने फोन मिलाया तो ग्रामीणों ने दीवान का फोन उठाकर उसे घटनाक्रम के बारे में बताया। वह दस किमी दूरी पर स्थित कमरे से मौके पर पहुंचा और 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को एसटीएच हल्द्वानी लाए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।