हल्द्वानी: राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में लालकुआं के डिपो नंबर 4 पर एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। कार और ट्रक की इस जबरदस्त भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे का शिकार परिवार हल्द्वानी के बनभूलपुरा इंदिरानगर ठोकर निवासी बताए जा रहे हैं।
मृतकों की शिनाख्त अरशुल पुत्र शाकिर उम्र 21 साल,शाहिद पुत्र इक़बाल उम्र 35 साल,गाज़ी पुत्र शाहिद उम्र 4 साल,आसमा पत्नी राशिद उम्र 34 साल जबकि राशिद पुत्र इकबाल उम्र 24 साल,शाज़िया पत्नी शाहिद उम्र 27 साल तथा,कैफा पुत्री शाकिर उम्र 2/5 साल है।
बताया जाता है कि सितारगंज में एक विवाह समारोह में शामिल होकर उक्त परिवार वापस घर हल्द्वानी लौट रहा था परिवारजनों की कार लालकुआ और हल्दूचौड़ के बीच में डिपो नंबर 4 पर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे की खबर से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।











