यूं ही नहीं उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस का दर्जा दिया गया है। इंसानो के साथ-साथ बेजुबानों के साथ भी मित्रता निभा रहे हैं उत्तराखण्ड पुलिस के जवान। आज उत्तराकाशी पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर एक सराहनीय कार्य किया है। भागीरथी नदी के किनारे फंसी गाय को पुलिस के जवान कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल लाये। सोशल मीडिया पर पुलिस के सराहनीय कार्य की जमकर प्रसंसा हो रही है । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने नदी किनारे फंसी गाय का कुलशला पूर्वक रेस्क्यू किया । इन तस्वीरों को उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।