बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढी एनएच 77 पर उत्तराखंड की एक टूरिस्ट बस और बालू लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। कोहरे के कारण दोनो गाड़ियां आमने सामने से भिड़ गईं । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गये और ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । इस दुर्घटना में बस ड्राईवर की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हो गए ।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे हादसे की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को दी, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।
घटना में बस के चालक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं 13 यात्री घायल हो गये । घटना सीतामढी के रुन्नी सैदपुर थाना के भनसपट्टी की है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों नें हंगामा किया, जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी से चार टुरिस्ट बस काठमांडु गई थीं। सभी यात्री काठमांडू से लौटकर गया जा रहे थे इसी दौरान एक बस ट्रक से टकरा गई।











