शनिवार को ऋषिकेश में भारी-आंधी ने तबाही मचाई, तेज हवा से दीवार ढह गई और इसके नीचे आने से एक शख्स की मौत हो गई। जबकि गुलरानी फार्म में एक घर के ऊपर खैर का पेड़ गिर गया। वहीं, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से करीब चार किलोमीटर आगे मनसा देवी फाटक पर रेलवे लाइन पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया, जिससे हेमकुंड एक्सप्रेस और वाडमेर एक्सप्रेस अपने समय पर रवाना नहीं हो पाई।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शाम को चली आंधी के चलते पशुपालन कार्यालय के पास राम अवध (45 वर्ष) पुत्र प्रसाद राजभर के मकान की दीवार ढह गई, जिससे वो घायल हो गया। आनन-फानन उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही वीरभद्र मार्ग पर आवास विकास के पास कार के ऊपर पेड़ गिर गया।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जुलाई में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। तीन जुलाई को प्रदेश के चार जिलों पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही रविवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार बन रहे हैं।