
देहरादून। एक दिवसीय विधान सभा सत्र की कार्यवाही संपन्न हो गई। सदन की कार्यवाही तीन घंटे छह मिनट तक चली, दो घंटे नौ मिनट तक सदन स्थगित रहा। इस दौरान 19 विधेयक पारित किए गए। 42 विधायक सदन में उपस्थित रहे, 14 विधायक सदन की कार्यवाही से वर्चुवल जुड़े रहे।
सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि सदन में पूर्व निश्चित विषय कोविड, आपदा, कानून व्यवस्था, रोजगार और महंगाई पर चर्चा हुई। सदन में 19 विधेयक पारित किए गए। विशेषाधिकार हनन के प्रश्न पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि 42 विधायक सदन में मौजूद रहे, 14 विधायक वर्चुवली जुड़े रहे। सदन की कार्यवाही 3 घंटा, छह मिनट तक चली। दो घंटा नौ मिनट सदन बाधित रहा। उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से एक दिन में सदन की कार्यवाही संपन्न हो गई।
गौरतलब है कि इन असामान्य परिस्थितियों में सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए ही चली। इससे पहले इस तरह की परिस्थिति मौजूद नहीं हुई थी। पहली बार सदन सिर्फ एक दिन चला।












