
देहरादून। राज्य में पिछले कुछ हफ्तों में नियंत्रण में लग रहा कोरोना संक्रमण उछाल के साथ आगे बढ़ा है। आज एक दिन में 783 संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 66788 तक पहुंच गया है।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई, अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 1086 लोगों की मौत हो चुकी है। 60900 लोग अब तक कोरोना संक्रमण की जंग में जीत कर स्वस्थ हो चुके है। आज 471 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। राज्य में अब एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 4251 है। राज्य में रिकवरी रेट थोड़ा गिरा है, जो 91.18 प्रतिशत है। 15833 सैंपल जांच रिपोर्ट आने के लिए विभिन्न लैब में इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है, एक दिन में देहरादून जिले में 227 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। पौड़ी जिले में आज कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बड़ा, जिले में 108 संक्रमित चिन्हित किए गए।










