सर्वजन स्वराज पार्टी के टैक्सी-आटो विंग का गठन
देहरादून। सर्वजन स्वराज पार्टी ऑटो व टैक्सी विंग के संगठन का गठन आईएसबीटी गेट के गेट के सामने स्थित एक होटल में संम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगतराम डोगरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव डीके पाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता एमण्एम साहिल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संदीप पंत, खुर्शीद अहमद, अनिल पूरी जी सम्मेलन में मौजूद रहे। जनपद प्रभारी आशीष नोटियाल जी ने सम्मेलन का संचालन किया। सम्मेलन में कई महत्पूर्ण निर्णय लिए गए, संगठन की मजबूती को लेकर लिये गए निर्णयों जिसमे सर्वजन स्वराज पार्टी ऑटो विंग के जिलाध्यक्ष पद पर मनिंदर सिंग बीस्ट, जिला कार्यकारी अध्यक्ष पर ए आर दुबे, जिला प्रभारी पद पर सतीश जोशी को जिम्मेदारी दी गई ।
सम्मेलन में आज ही सर्वजन स्वराज पार्टी ने टेक्सी चालक विंग के पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई, जिसमें टेक्सी चालक विंग के जिलाध्यक्ष पद पर अश्वनी ममगई, जिला उपाध्यक्ष पद पर आरिफ कुरैसी, जिला महासचिव पद पर अमजद अली को पार्टी ने जिम्मेदारी दी है ।
खचाखच भरे हॉल में सम्मेलन के अवसर सेकड़ो और नए युवाओ ने भाई खुर्शीद अहमद के नेतृत्व में पार्टी सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट के कहा कि पार्टी ऑटो व टेक्सी चालक भाइयो के अधिकार की लड़ाई लड़ेगी। साथ ही उन्होंने यह भी चिंता करते हुए कहा कि सरकार ऑटो और टैक्सी चालको के उज्ज्वल भविष्य की चिंता नही कर रही है, बल्कि उन्हें प्रसाशन के माध्यम से कभी टेक्स और कभी कानून का डंडा दिखाकर डरा धमकाकर परेशान कर रही है। जो राज्य के किसी चालक के भविष्य लिए दुर्भाग्यपर्ण है, जिसे हमारी पार्टी बर्दास्त नही करेगी। वही उपस्तिथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगतराम डोगरा ने ऑटो चालकों के टेक्स माफी की बात को पुरजोर तरीके उठाई और सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार ऑटो व टेक्सी चालको के लिए 6 माह का टेक्स व इंसोरेंस को माफ़ कर उन्हें सहयोग प्रदान करें।
राष्ट्रीय महासचिव डीके पाल ने ऑटो व टेक्सी चालको की सालो से चली आ रही मांग, ओला, उबर को नियम व कानून से चलने की मांग पर सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार ने ओला उबर को खुली छूट दे रखी है। रजिस्ट्रेशन 20 का और इल्लीगल 200 गाड़ी चलाये जा रहे हैं। यह ऑटो और टैक्सी चालकों के पेट पर डांका है जिसे सर्वजन स्वराज पार्टी कतई बर्दास्त नही करेगी और इनके लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी जिसके लिए राज्य सरकार स्वम् जिम्मेदारी होगी डीके पाल ने कहा कि सरकार चालको को अकेला न समझे अब उनकी आवाज को उठाने की जिम्मेदारी विंग के संगठन के माध्यम से करेगी। और हम सरकार को मजबूर करेंगे कि जल्द से जल्द ओला उबर पर कार्यवाही करे एजितने रेजिस्ट्रेशन है उतना गाड़ी चलाई जाए एसरकार उनके रेट को खुद निर्धारित करेंएअन्यथा पार्टी सड़को पर उतरने में पीछे नही रहेगी एजल्दी ही एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा । सम्मेलन की कामयाबी पर ख़ुर्शी जाहिर करते हुए डीके ने जल्दी ही विंगों के संगठन हर जनपद में खड़ा कर जनसरोकारों के मुद्दे उठाने की बात पर बल दिया। ईस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे मुख्य है महिला नेत्री ज्योति आहूजा, शाइना अंसारी, रूपसा बेगम, खुर्शीद अहमद, सतीश जोशी, अश्वनी ममगई, मानींडर बीस्ट, गौरव, अभिषेख ढोडियाल, अंकित तिवारी, शहजाद भाई, पहाड़ी भाई, रोशन रावत, नसीम अहमद, संदीप रौतेला, सुशील नेगी, शंकर थापा, अलीम अहमद, सोनू, मनीष, आदिल, कोशम, अनिल नेगी, मंनोज डोबरियाल, ए आर दुबे आदि उपाथित रहे।









