
फोटो-भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की मधुरवेला से पूर्व मंदिर को इस तरह सजाया गया है।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। शुक्रवार को प्रातः 4 बजकर 30 मिनट पर कलियुग पापाहारी भगवान श्रीहरिनारायन के कपाट दर्शनार्थ खोले जाएंगे। कपाटोद्घाटन के लिए मुख्य पुजारी श्री रावल के अलावा पूजा संवर्ग से जुड़े कर्मचारी तथा टिहरी दरवार से राजपुरोहित के प्रतिनिधि स्याह पट्टा लेकर बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। कपाटोद्घाटन से पूर्व ऋषिकेश के 6 श्रद्धालुओं द्वारा बद्रीनाथ मंदिर परिसर, सिंहद्वार आदि प्रमुख स्थानों को सुंदर तरीके से सजाया गया है।