नैनीताल। दो दिन पहले खाई में कार गिर गई थी कार, अब जाकर दुर्घटना का पता चला, इस दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बात नैनीताल जिले की है। नैनीताल-भवाली रोड पर कार दुर्घटना की सूचना आज पुलिस को मिली। सूचना पर तत्लीताल थाना और ज्योलीकोट चैकी की पुलिस मौके पर पहुंची। भूमियाधार के निकट कार करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। सेंटो कार संख्या यूए04ई-3330 क्षतविक्षत खाई में गिरी हुई थी। कार के ही निकट तीन शव भी पड़े हुए थे। शवों को खाई से निकालने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। क्योंकि यह तीखी ढलान वाली पहाड़ी थी, इसी वजह से दुर्घटना की जानकारी भी नहीं हो पाई थी।
ज्योलीकोट चैकी प्रभारी के अनुसार मृतकों की पहचान शुभम कांडपाल निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, गिरीश जोशी निवासी जग्गी हल्दूचैड़ और गणेश पांडे निवासी जग्गी हल्दूचैड़ के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना दो दिन पहले 18 नवंबर को हुई। ये लोग एक शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। रात्रि नौ बजे सुयालबाड़ी से हल्द्वानी के लिए चले थे। संभवतः इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था, परिजन तभी से इनकी तलाश में जुटे थे। लेकिन यहां भ्रम इस बात को लेकर है कि सुयालबाड़ी से हल्द्वानी जाते हुए ये नैनीताल की तरफ क्यों मुड़ गए, जबकि भवाली-भीमताल वाली सड़क बेहतर विकल्प थी, जो अपेक्षानुसार शार्ट पड़ती है।