देहरादून। दो आईएएस अफसरों के तबादले/विभागों में परिवर्तन किया गया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार से कृषि उत्पादन आयुक्त को छोड़कर बाकी सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं। कुछ लोग इसे मनीषा पंवार के प्रति सरकार की नाराजगी करार दे रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि सरकार कृषि उत्पादन आयुक्त को अधिक महत्व देना चाहती है।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सुश्री वन्दना का स्थानांतरण शासन में किया गया है। उन्हें अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। सचिव प्रभारी भूपाल सिंह मनराल के हस्ताक्षरों से यह पत्र जारी किया गया है। जिसमें अपेक्षा की गई है कि अवमुक्त विभाग से तुरंत कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती का कार्यभार ग्रहण करें।