रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में शनिवार को दोपहर बाद रुक-रुककर कई बार हल्की बर्फबारी हुई। खराब मौसम के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां पारा मानइस 2 डिग्री पहुंच गया।
बीते शुक्रवार को शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भी धाम में पुलिस सहित पुनर्निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं के मजदूर मौजूद हैं।
चौकी प्रभारी बिपिन चंद्र पाठक ने बताया कि सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद 2 बजे से रुक-रुककर कई बार हल्की बर्फबारी हुई। इधर, रुद्रप्रयाग सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों भी सुबह से सूरज और बादलों की आंखमिचैली होती रही।
केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही वहां इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क भी ठप हो गया है। शनिवार को सुबह से मोबाइल कनेक्टिविटी बाधित रही। शाम चार बजे के बाद बीएसएनएल के सिग्नल मिलने से वहां मौजूद अधिकारियों से संपर्क हो पाया।
वहीं, चमोली जिले के निचले क्षेत्रों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई जबकि गोपेश्वर में लगातार दूसरे दिन भी आधा घंटे तक ओलावृष्टि हुई। लोग ठंड से बचने के लिए दोपहर बाद घरों में ही दुबके रहे। उधर बदरीनाथ धाम में दोपहर बाद मौसम खराब रहा, लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।