सेंधीखाल में गत गुरुवार रात को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में व्यक्तियों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार बीती गुरूवार देर रात को एक ट्रक कोटडीसैण से कोटद्वार की ओर आ रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। ट्रक में तीन लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिनमें से ग्राम दगड़ा पोस्ट ऑफिस सिलोगी, तहसील लैंसडौन निवासी 45 वर्षीय रमेश चन्द्र बलूनी पुत्र मायाराम बलूनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ग्राम डाबर, कोटड़ीसैंण रिखणीखाल निवासी 50 वर्षीय हरेन्द्र सिंह गुसांई पुत्र विजय सिंह गुसांई और नेपाल निवासी 40 वर्षीय कमल बहादुर पुत्र मोतीराम गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से यहां राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान हरेन्द्र सिंह गुसांई की मौत हो गई। जबकि कमल बहादुर का उपचार चल रहा है। घायल कमल ने बताया कि ट्रक कोटडीसैण से कोटद्वार वापस आ रहा था। सेंधीखाल के पास मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होने से खाई में गिर गया।