गैरसैंण। नगर के व्यापारियों ने गैरसैंण में एन एच 109 की खस्ता हाल पर चिंता जाहिर करते हुए विभाग से तुरंत मरम्मत करने की मांग करते हुए अवर अभियंता एन एस के माध्यम से एन एच के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। व्यापर संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट और महामंत्री मुकेश ढौंडियाल, दानसिंह व अन्य गैरसैंण के व्यापारियों ने एन एच
के अवर अभियंता गौरव भट्ट को मौके पर सड़क पर बने गढ्ढे और कीचड़ दिखाते हुए कहा कि शीघ्र ही विभाग बदहाल सड़क सुधारे अन्यथा जन आंदोलन किया जायेगा।
इस पर अवर अभियंता ने कहा कि 22 जुलाई 2020 को एन एच 109 पर पेंटिग, कल्वट और नालियों के निर्माण के लिए निविदा खुल चुकी है। इस मार्ग पर 47 किलोमीटर में पेंटिंग होनी है। गाजियाबाद की राजश्री कंपनी के साथ बॉड प्रक्रिया चल रही है, उमीद है कि वह 15 से 30 सितंबर के बीच कार्य प्रारंभ कर देंगे। कहा कि क्वारब अल्मोड़ा 55.550 किलोमीटर से कर्णप्रयाग 235 किलोमीटर तक डबल कटिंग के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है।












