
गैरसैंण। उत्तराखंड साझा मंच के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण पहुंच कर गैरसैंण को राज्य की राजधानी घोषित करने की मांग उठायी।
उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष और मंच के संयोजक गोबिंद सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ जिन राज्यों का निर्माण हुआ था उन सबकी राजधानी निर्विवाद स्थापित हो गई है, जबकि उत्तराखंड की स्थायी राजधानी का निर्णय होना आज भी विवादों के घेरे में है। कहा कि उत्तराखंड की जनता को गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर सरकार ने
राजधानी के नाम पर झुनझुना पकड़ाया है। राज्य की जनता को स्थाई राजधानी गैरसैंण से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। इस मौके पर स्थाई राजधानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, महेश पांडे, डी आर आर्य, एमडी पांडेद्व टी एस बठरीता, डुंगरसिंह मौजूद रहे।