अल्मोड़ा। राजेन्द्र सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी. चौक बाजार, बागेश्वर’ के द्वारा थाना झिरौली में एक तहरीर दी गई, जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक राजकीय ठेकेदार हैं, ओखलीसिरौद गांव काफलीगैर की ओर जाने वाली सड़क में सोलिंग व डामरीकरण कार्य का ठेका लिया है। उक्त कार्य उनके द्वारा सुरेन्द्र पुत्र बाबू राम के माध्यम से सम्पन्न करवाया जा रहा था। जिसके लिए सुरेन्द्र द्वारा श्रमिकों को लाने, उन्हें खाना खिलाने व किराया अदा करने की बात कहकर 1,50,000 रूपये एडवांस में ले लिये थे, जबकि उन्होंने सुरेन्द्र के बैंक खाते में 55,000 रूपये ट्रान्सफर करवा दिये थे। सुरेन्द्र को पैसे भेजे जाने के उपरान्त उसको फोन करने पर उसके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया तथा सोलिंग का कार्य कर रहे मजदूर भी काम छोड़कर चले गये थे। उक्त सुरेन्द्र द्वारा लगभग 2,00000 रूपये दो लाख की ठगी प्रार्थी के साथ की गयी।’
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना झिरौली में मु0अ0सं0. 40/20 धारा 420 भा0द0वि0 बनाम् सुरेन्द्र अभियोग पंजीकृत कर विवेचना ’उ0नि0 पान सिंह’ के सुपुर्द की गयी। प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए ’श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष झिरौली व टैक्निकल टीम को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।’ प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ’श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी कपकोट के निर्देशन में थानाध्यक्ष झिरौली द्वारा’ पुलिस टीम गठित की गई तथा गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर सुरागरसी.पतारसी व मुखबिर मामूर किये गये। ’प्रकरण में टैक्निकल टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.12.2020 को आरोपी सुरेन्द्र को भतरौजखान बाजार से लगभग 500 मी0 दूर रानीखेत रोड से गिरफ्तार किया गया।’ उक्त गिरफ्तार आरोपी को दिनांकरू 06.12.2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
आरोपी का विवरणः.’
सुरेन्द्र पुुत्र श्री बाबू राम निवासी. ग्राम. सारदा, तह0. आंवला, जिला. बरेलीए उ0प्र0 उम्र. 24 वर्ष।
’टैक्निकल टीम का विवरण
- उ0नि0 कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी साइबर/सर्विलांस सैल।
- का0 गिरीश बजेली साइबर/सर्विलांस सैल।
’गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः.’
- उ0नि0 श्री पान सिंह रावत थाना झिरौली । 2. का0 राजेंद्र सिंह बिष्ट थाना झिरौली । 3. का0 बसंत पंत बागेश्वर ।