श्रीनगर। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में डीएसओ छात्र संगठन द्वारा श्रीनगर शहर में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर जनगीतों की रैली निकाली गई।
जिसमें बीण्एसण् एनण् एलण् के भूतपूर्व एम्प्लॉयर पीण्बीण्डोभालए प्रगतिशील जनमंच से अनिल स्वामी ने कहा तीन कृषि कानून किसान विरोधी हैं। इसलिए इन कानूनों को रद्द करना चाहीए और एस यू सी आई कम्युनिस्ट पार्टी से डॉ मुकेश सेमवाल ने कहा कि आज देशभर में जनविरोधी नीतिया तैयार की जा रही है ऐसे समय में किसान आंदोलन से देशभर की जनता को हिम्मत मिली है । डीएसओ के आल इंडिया कौंसिल मेम्बर प्रवीन भंडारी, रेशमा पंवार, एसण् एफण् आईण् संगठन से कमलेश, आसुतोष शामिल रहे। साथ ही रंजना बर्त्वाल, संदीप, उजमा, राहुल, मनीषा सेमवाल आदि रैली में शामिल रहे।












