बागेश्वर: तेंदुए के हमले के दौरान मची भगदड़ में हाई स्कूल छात्र हेमंत के मारे जाने के बाद परिजनों और क्षेत्रवासियों के सब्र का पैमाना छलक चुका है।
भड़के क्षेत्रवासी विरोध स्वरूप सड़क पर उतर गए हैं। शनिवार को पहले उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया। इसके तुरंत बाद बागेश्वर बैजनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए।
सुबह 10 बजे से चल रहे चक्का जाम में सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को समझाने बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए।
परिजनों ने आदमखोर को तत्काल मारे जाने के आदेश मिलने और 25 लाख मुआवजा मिलने तक शव उठाने से इंकार कर दिया है। अभी तक पंचनामा न भरने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है।
शनिवार सुबह परिजन और क्षेत्रवासी डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी को अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन दिया और मांग पूरी होने तक आंदोलन छेड़ने की चेतावनी देते हुए बागेश्वर बैजनाथ हाई